भरतपुर.शहर की काली बगीची क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े चलती कार में एक डॉक्टर दंपती को गोली मार (doctor couple shot dead) दी गई. बीते 24 घंटों से दोनों बच्चों और मां से डॉक्टर दंपती की मौत की खबर छुपा रखी थी. लेकिन, शनिवार शाम को जब डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता का शव उनके घर पहुंचा तो मां और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
डॉक्टर दंपती का अंतिम संस्कार पढ़ें- भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड : बहन की हत्या का बदला लेने के दिनदहाड़े गोलियों से भूना, जानें पूरी कहानी
डॉक्टर दंपती का काली बगीची श्मशान घाट में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार (Funeral of doctor couple) किया गया. बेटा संयम ने बिलखते हुए अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी.
सुदीप को एक और सीमा को लगी तीन गोली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने डॉ. सुदीप गुप्ता को एक और डॉ. सीमा गुप्ता को तीन गोली मारी. सुदीप के कनपटी पर जबकि डॉ. सीमा गुप्ता के चेहरे के आसपास तीन गाेलियां लगी थीं.
वहीं, डॉ. सुदीप गुप्ता के मामा वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद गुप्ता के सामने ही डॉक्टर दंपती (doctor couple) के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. शनिवार को डॉ. सुदीप की बहन सपना भी भरतपुर पहुंची. शनिवार शाम करीब 4.30 बजे काली की बगीची श्मशान में दोनों के शव ले जाए गए, जहां उनका एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.
मामा ने दर्ज कराया मामला
उक्त मामले में डॉ. सुदीप गुप्ता के मामा विनोद गुप्ता ने थाना अटलबंध में दीपा गुर्जर के भाई अनुज को नामजद कर मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि डॉक्टर दंपती को आए दिन धमकी मिला करती थी, लेकिन डॉक्टर दंपती (Doctor couple) अब उनसे कोई विवाद नहीं चाहते थे. अंतिम संस्कार के समय चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और अटल बंध थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.