भरतपुर. बीते 2 साल से क्रिकेट खेल रहे अभिषेक (Divyang Abhishek Choudhary) में न केवल लेग स्पिन बॉलिंग (Leg Spin Bowling) का, बल्कि बैटिंग और फील्डिंग का भी गजब का हुनर है. आइए जानते हैं दिव्यांग अभिषेक की क्रिकेट के गुर सीखने के बारे में...
इशारों से सीख रहा क्रिकेट...
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि समर कैंप के दौरान अभिषेक चौधरी का क्रिकेट के प्रति रुझान देखने को मिला. उसके बाद हमने उसे नियमित रूप से कोचिंग देना शुरू किया. अभिषेक को सिखाने के लिए शुरू में तो थोड़ी सी दिक्कत हुई थी, लेकिन बाद में छोटे-छोटे से इशारे पर ही अभिषेक सारी बातें समझने लगा और अब इशारों ही इशारों में अभिषेक ने क्रिकेट की काफी बारीकियां सीख ली हैं. शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि अभिषेक चौधरी किसी मझे हुए खिलाड़ी की तरह लेग स्पिन बॉलिंग करता है. इतना ही नहीं, फील्डिंग और बैटिंग (Fielding and Batting) में भी वह लाजवाब है.
बचपन में क्रिकेट के अलावा कोई खेल नहीं खेलता...
अभिषेक के बड़े भाई आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बचपन में अभिषेक के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल और कैरम के कई खेल सामग्री लाकर दी, लेकिन वह सिर्फ क्रिकेट ही खेलता. टीवी में भी वह सिर्फ क्रिकेट मैच ही देखता. सामान्य बच्चों की तरह है उसे कार्टून देखना पसंद नहीं था. बचपन में कई बार वह अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने घर से बाहर जाता तो सुन नहीं पाने की वजह से रास्ते में कभी किसी वाहन से तो कभी किसी और कारण से चोट लगा कर आ जाता है. जिसके कारण हमने उसे घर के बाहर खेलने जाने से रोक दिया.