भरतपुर.जिला स्पेशल टीम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कार्रवाई कर जघीना गेट पर करीब 230 किलो नकली घी जब्त किया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.इसके अलावा कार्रवाई के दौरान क्यूआरटी का जाब्ता भी तैनात रहा.
भरतपुरः स्पेशल टीम और स्वास्थ्य विभाग ने सयुंक्त कार्रवाई कर जब्त किए 230 किलो नकली घी - Rajasthan news
भरतपुर में जिला स्पेशल टीम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को तीन फर्म पर छापा मारा. जहां पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए 230 किलो नकली घी जब्त किया.
पढ़ेंःभरतपुर: पेयजल की समस्या को लेकर कस्बेवासियों का जलदाय विभाग का घेराव
बता दें कि विभाग के एक कर्मचारी ने एक दुकान मालिक से 120 प्रति किलो के हिसाब से घी के 4 डिब्बे लेने का सौदा किया. जिसे लेने के लिए कर्मचारी सोमवार को दुकान पहुंचा. जिसके तुरंत बाद जिला स्पेशल टीम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दुकान पर छापा मारा. वहीं कार्रवाई होता देख सुभाष ट्रेडिंग कंपनी का मालिक दुकान को छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद टीम ने दुकान से 70 किलो नकली घी जप्त कर लिया.दूसरी ओर अशोक ट्रेडिंग कंपनी से 60 किलो और गायत्री प्रोडक्ट फर्म से करीब 100 किलो नकली घी पकड़ा. आपको बता दें कि टीम ने एक साथ तीन फर्म पर कार्रवाई की.