भरतपुर. जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की विभागीय एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कलक्टर नथमल डिडेल ने अधिकारियों को वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में स्वीकृत विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ रजत श्रीवास्तव को पीडी आरएसआरडीसी से समन्वय कर बजट घोषणा में स्वीकृत द्वितीय चरण के 87 करोड़ रूपये से निर्मित होने वाले नवीन चिकित्सालय भवन के निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार कराकर भेजने के निर्देश दिए. साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए स्वीकृत छात्रावासों के निर्माण को भी प्राथमिकता पर रखने को कहा. कलक्टर ने आरबीएम चिकित्सालय में रोगी के साथ आने वाले परिचारकों के कोविड-19 की सैम्पलिंग की व्यवस्था करते हुए हर दिन 300 सैंपल लेने के निर्देश दिए.
उन्होंने सीएमएचओ को जिले की सीएचसी, पीएचसी एवं सुपर स्प्रेडर स्थलों से एक हजार लोगों के सैम्पल हर दिन कराने के निर्देश दिए. कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम को देखते हुए कंटेनजेंसी प्लान के तहत कार्रवाई करने को कहा. साथ ही पेयजल समस्याग्रस्त गांवों को चिन्हित कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई के लिए टेंडर करने को भी कहा.