भरतपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आरबीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने जिला मुख्यालय की चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
वहीं शुक्रवार को अलवर से भरतपुर के लिए 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एवं भिवाड़ी प्लांट से 11.4 टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने पुराने ट्रॉमा सेंटर में संचालित कोविड ओपीडी और कोविड सैम्पलिंग केन्द्र का निरीक्षण करते हुए ओपीडी के बाहर दो अतिरिक्त मेल नर्स स्टाफ लगाने के निर्देश दिए, जिससे कोविड मरीजों की गम्भीर स्थिति होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.
पढ़ें-एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग
साथ ही कोविड सैम्पलिंग सेन्टर में भी दो अतिरिक्त कार्मिक लगाकर सैम्पलिंग और ऑनलाइन पंजीयन के कार्य को अलग-अलग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, जिससे सैम्पलिंग प्रक्रिया में गति लायी जा सके. उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी को निर्देश दिए कि वे कोविड की सम्भावित स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए कार्मिकों और उपकरणों की आवश्यकतानुसार आंकलन कर प्रस्ताव भिजवाए, जिससे समय रहते व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.