राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने RBM अस्पताल पहुंचकर कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा - corona cases increases in bharatpur

भरतपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आरबीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने जिला मुख्यालय की चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा, Collector took stock of covid arrangements
कलेक्टर ने कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By

Published : Apr 24, 2021, 7:50 AM IST

भरतपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आरबीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने जिला मुख्यालय की चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वहीं शुक्रवार को अलवर से भरतपुर के लिए 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर एवं भिवाड़ी प्लांट से 11.4 टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने पुराने ट्रॉमा सेंटर में संचालित कोविड ओपीडी और कोविड सैम्पलिंग केन्द्र का निरीक्षण करते हुए ओपीडी के बाहर दो अतिरिक्त मेल नर्स स्टाफ लगाने के निर्देश दिए, जिससे कोविड मरीजों की गम्भीर स्थिति होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.

पढ़ें-एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग

साथ ही कोविड सैम्पलिंग सेन्टर में भी दो अतिरिक्त कार्मिक लगाकर सैम्पलिंग और ऑनलाइन पंजीयन के कार्य को अलग-अलग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, जिससे सैम्पलिंग प्रक्रिया में गति लायी जा सके. उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी को निर्देश दिए कि वे कोविड की सम्भावित स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए कार्मिकों और उपकरणों की आवश्यकतानुसार आंकलन कर प्रस्ताव भिजवाए, जिससे समय रहते व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोविड डे केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कोविड रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए अलवर जिले से 100 सिलेण्डरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. साथ ही ऑक्सीजन की किल्लत के चलते राज्य सरकार से की गई डिमांड के आधार पर शुक्रवार को भिवाडी प्लान्ट से 11.04 टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति टेंकर के माध्यम से हुई, जिसे रीको क्षेत्र में स्थित में बल्देव गैस इण्डस्ट्रीज ट्रेडर्स के प्लांट में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है.

उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) को चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बनाए रखने के लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रोत्साहित करने एवं समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे सीमावर्ती जिला होने के कारण बाहरी क्षेत्र से आने वाले रोगियों का उपचार बेहतर तरीके से करें, जिससे अन्य राज्यों में राज्य एवं जिले की छवि में निखार आ सके.

पढ़ें-कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) केके गोयल, आरबीएम चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details