राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की ली जानकारी, जलभराव के निस्तारण के दिए निर्देश

मौसम में आए बदलाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं. इसी को लेकर जिला कलेक्टर ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की ली जानकारी और जलभराव से निपटने की व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए.

ड्रेनेज सिस्टम की ली जानकारी, भरतपुर समाचार,  District Collector Inspection, Drainage system information, Bharatpur news
जिला कलेक्टर का निरीक्षण

By

Published : May 19, 2021, 11:09 PM IST

भरतपुर. मौसम को देखते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहर के परम्परागत ड्रेनेज सिस्टम एवं जलभराव क्षेत्रों का नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के नालों की सफाई और जलभराव क्षेत्रों की समस्या समाधान के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर को शहर के अटलबंध क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से अवगत कराते हुए नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए 9 पम्प लगाए हुए हैं जिनसे क्षेत्र में जलभराव होने की स्थिति में अतिरिक्त जल को फ्लड कंट्रोल ड्रेन में डाल दिया जाता है.

पढ़ें:तौकते तूफान का राजस्थान में कहर, डूंगरपुर में 232 मिलीमीटर बारिश दर्ज

उन्होंने बताया कि इस ड्रेन में क्षेत्र की निकटवर्ती पैराडाइज काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, तिलक नगर सहित अन्य काॅलोनियां से बरसात की वजह से होने वाले जल भराव की निकासी का प्रावधान किया हुआ है. जिला कलेक्टर ने हीरादास स्थित कुण्डा के जलभराव की स्थिति एवं पम्पहाउस का भी अवलोकन किया. स्टेडियम नगर एवं लोहागढ़ स्टेडियम में भरे पानी का जेसीबी की ओर से ढलान देकर जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये जिससे क्षेत्र के आसपास की काॅलोनियों में कचरा इकट्ठा न हो सके.

कलेक्टर ने चांदपोल एवं जघीना गेट के जलभराव के स्थलों का भी अवलोकन कर नगर निगम के अधिकारियों को जलभराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये. इस दौरान नगर निगम अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान, सहायक अभियंता निशा जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details