भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से 10 मई को लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई उत्तर प्रदेश से लगे हुए सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अन्य राज्यों से आने जाने वाले वाहनों की एंट्री और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही बॉर्डर पर जहां जहां पुलिस जाब्ता बढ़ाने की जरूरत है, उसके लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश बॉर्डर ऊंचा नगला, गुनसारा, रारह आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर यहां के स्टाफ और पुलिस जाब्ते को अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए. अति आवश्यक वाले और माल परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के बाद प्रवेश देने के लिए भी सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभी बॉर्डर पर जहां जहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की जरूरत है वहां वहां स्टाफ लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिए गए हैं.