राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : लॉकडाउन के दूसरे दिन जागा प्रशासन, बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी - Superintendent of Police Devendra Kumar Vishnoi

भरतपुर में मंगलवार को लॉकडाउन की पालना के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उत्तर प्रदेश से लगे हुए बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आने जाने वाले वाहनों की एंट्री और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस जाब्ता बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

भरतपुर हिंदी न्यूज, Inspection of border adjoining Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश से लगे बॉर्डर का जिला कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 11, 2021, 3:46 PM IST

भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से 10 मई को लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई उत्तर प्रदेश से लगे हुए सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अन्य राज्यों से आने जाने वाले वाहनों की एंट्री और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही बॉर्डर पर जहां जहां पुलिस जाब्ता बढ़ाने की जरूरत है, उसके लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

उत्तर प्रदेश से लगे बॉर्डर का जिला कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश बॉर्डर ऊंचा नगला, गुनसारा, रारह आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण कर यहां के स्टाफ और पुलिस जाब्ते को अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए. अति आवश्यक वाले और माल परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के बाद प्रवेश देने के लिए भी सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभी बॉर्डर पर जहां जहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की जरूरत है वहां वहां स्टाफ लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिए गए हैं.

पढ़ें- सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

गौरतलब है कि सोमवार को ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर ऊंचा नगला का रियलिटी चेक किया था, जिसमें प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं माकूल नहीं पाई गई थी. बॉर्डर पर वाहनों की जांच की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से दोनों राज्यों में बेरोक-टोक वाहनों की आवाजाही हो रही थी. खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने सभी बॉर्डर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details