भरतपुर.राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए भेजी गई 500 बसें बीते 2 दिन से अनुमति के इंतजार में खड़ी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार कागजों के अभाव का आरोप लगाते हुए इन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है. जबकि वहीं बुधवार को बॉर्डर से एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई. उत्तर प्रदेश की तरफ से एक व्यक्ति बैसाखी के सहारे धीरे-धीरे चलता हुआ ऊंचा नगला बॉर्डर पर पहुंचा. यह व्यक्ति दोनों पैरों से दिव्यांग है.
भरतपुर निवासी भीम सिंह नामक इस व्यक्ति ने बताया कि वह कानपुर से भरतपुर की तरफ पैदल ही आ रहा है. लेकिन किरावली से कोई वाहन नहीं मिलने की वजह से बैसाखी के सहारे पैदल चलकर बड़ी मुश्किल से ऊंचा नगला बॉर्डर पहुंचा है. यहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भीम सिंह को कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाया. भीम सिंह ने बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है. ऐसे में वह कानपुर चला गया. लेकिन जैसे ही कोरोना महामारी का यह दौर शुरू हुआ तो उसने फिर से भरतपुर आने की सोची. कानपुर से जैसे-तैसे करके किसी ना किसी वाहन में बैठकर वह किरावली तक तो पहुंच गया.
पढ़ेंःEXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला