भरतपुर.मथुरा बाईपास पर सोमवार को नगला उपटेला के पास एक डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से काफी मात्रा में डीजल और पेट्रोल सड़क किनारे फैल गया. सूचना पाते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे फैले डीजल को बर्तन में भरकर ले गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धौरमुई ऑयल डिपो से डीजल व पेट्रोल से भरा एक टैंकर रवाना हुआ. जैसे ही टैंकर नगला उपटेला के पास पहुंचा और अन्य वाहनों से ओवर टेक करने लगा तो असंतुलित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से टैंकर में से डीजल और पेट्रोल काफी मात्रा में रहकर बाहर फैल गया. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सड़क किनारे डीजल फैला हुआ देखकर अपने घरों से खाली बर्तन लाकर उसमें से डीजल भरकर ले गए.