राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः RBM जिला अस्पताल में HIV पॉजिटिव मरीजों की हो सकेगी डायलिसिस, विधायक निधि से मिली 3 मशीनें

भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में अब HIV पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी. बता दें कि अस्पताल को विधायक निधि से 3 मशीनें मिली है. इनमें से 2 मशीनों को सामान्य मरीजों की डायलिसिस करने के लिए और एक मशीन को एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा.

आरबीएम जिला अस्पताल,  RBM District Hospital
RBM जिला अस्पताल में HIV पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस

By

Published : Apr 16, 2020, 11:46 AM IST

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में HIV पॉजिटिव मरीजों की भी डायलिसिस हो सकेगी. विधायक निधि कोष से स्वीकृत राशि से खरीदी गई 3 डायलिसिस मशीनें अस्पताल पहुंच गई है. अब तक अस्पताल में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

RBM जिला अस्पताल में HIV पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस

बता दें कि एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए जयपुर और दिल्ली के अस्पतालों में जाना पड़ता था. जल्द ही इन मशीनों को आरबीएम अस्पताल में इंस्टॉल कर दिया जाएगा और उसके बाद मरीजों के लिए सुविधा शुरू हो जाएगी. वहीं, जिला अस्पताल में अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें-COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

26 लाख में खरीदी 3 मशीनें

जानकारी के अनुसार भरतपुर विधायक एवं तकनीकी व संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के विधायक निधि से 26 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिससे तीन डायलिसिस मशीनें खरीदी गई हैं. यह मशीनें आरबीएम जिला अस्पताल पहुंच गई हैं. इनमें से 2 मशीनों को सामान्य मरीजों की डायलिसिस करने के लिए और एक मशीन को एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा. ताकि एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अन्य शहरों की तरफ जाना नहीं पड़े.

अस्पताल में होगा चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया, कि कोरोना महामारी को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए कई विधायकों ने विधायक फंड से राशि स्वीकृत की है. साथ ही डीएमएफटी से भी फंड दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में वर्तमान में 3 डायलिसिस मशीन है. लेकिन एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की डायलिसिस करने के लिए एक भी मशीन उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में तीन नई मशीनें मिलने से अस्पताल में कुल डायलिसिस मशीनों की संख्या 6 हो गई है. वहीं, एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए भी नई सुविधा शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details