जयपुर. भरतपुर जिले के 8 शहरों एवं 953 गांवों तथा धौलपुर जिले के 132 गांवों को चम्बल नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए 3106 करोड़ रुपए की चम्बल-धौलपुर-भरतपुर वृहद पेयजल परियोजना को मंजूरी दे दी गई (Chambal Dholpur Bharatpur project approved) है. इससे 37 लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा. वर्ष 2054 तक की जरूरतों को ध्यान में रखकर इस योजना को मंजूरी दी गई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में यह मंजूरी दी गई है. इस वृहद पेयजल परियोजना में भरतपुर जिले के 8 शहर (रूपवास, उच्चैन, कुम्हेर, डीग, नगर, कामां, सीकरी तथा भरतपुर) एवं धौलपुर जिले के 1085 गांवों की कुल 37 लाख 89 हजार की आबादी को पेयजल से लाभान्वित किया जाएगा.
पढ़ें:जयपुर: पृथ्वीराज नगर के लोगों की जल्द बीसलपुर के पानी से बुझेगी प्यास, 563 करोड़ रुपए होंगे खर्च...अक्टूबर 2022 तक पूरा होगा कार्य
परियोजना में 37 एमसीएम क्षमता का राॅ-वाॅटर जलाशय, राॅ-वाॅटर ट्रांसफर मैन पाइप लाइन, स्वच्छ पेयजल ट्रांसफर मैन पाइप लाइन, राइजिंग मैन पाइप लाइन, स्वच्छ जलाशय एवं पम्पिंग स्टेशन, उच्च जलाशय, कलस्टर वितरण पाइप लाइन सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे. जल जीवन मिशन के तहत इस परियोजना में धौलपुर जिले में 26 हजार 794 एवं भरतपुर जिले में 1 लाख 66 हजार 491 क्रियाशील घरेलू जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे.
पढ़ें:राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, ईसरदा-दौसा वृहद पेयजल परियोजना का वित्त पोषण राज्य निधि से करने को मंजूरी
उदयपुर जिले के कानोड़ में 19 करोड़ 24 लाख रुपए की पुनर्गठित शहरी जलप्रदाय योजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इसमें पुरानी पाइप लाइनें बदलने, नई पाइप लाइन डालने, नया उच्च जलाशय एवं स्वच्छ जलाशय बनाने जैसे कार्य कराए जाएंगे.
दौसा शहर में पेयजल की विकट समस्या वाले क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक सितम्बर से मार्च तक टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 19 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी बैठक में दी गई. दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में भी पेयजल समस्या को देखते हुए सितम्बर से मार्च तक टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 16 लाख रुपए, दौसा जिले के बसवा में पेयजल संकट को देखते हुए सितम्बर से मार्च तक टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 84 लाख 65 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई.
पढ़ें:बाड़मेर: पेयजल परियोजना का शुभारम्भ, ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगा पानी
जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में फिलहाल 48 घंटे में हो रही जलापूर्ति को देखते हुए सितम्बर से मार्च तक टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 82 लाख रुपए, झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में पेयजल समस्या को देखते हुए सितम्बर से मार्च तक टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के लिए 25 लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई. जैसलमेर शहर में भी सरकारी अस्पताल, कच्ची बस्ती एवं अन्य पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के लिए 18 लाख रुपए की मंजूरी दी गई.