भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को धौलपुर एसीबी टीम ने भरतपुर में कार्रवाई कर वन विभाग के वनपाल और वन रक्षक को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया (Dholpur ACB team arrested two in bribe case) है. आरोपियों ने परिवादी से पेड़ कटवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
ACB in Action: वनपाल और वृक्षपालक 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, धौलपुर एसीबी की कार्रवाई
भरतपुर में वन विभाग के एक वनपाल और वृक्षपालक को रिश्वत लेने के मामले में बुधवार को पकड़ा गया है. धौलपुर एसीबी की टीम ने वनपाल अजय सिंह और वृक्षपालक महेंद्र सिंह को 11 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested bribe accused in Bharatpur) है. आरोपियों ने पेड़ कटवाने की एवज में परिवादी से घूस की मांग की थी.
जानकारी के अनुसार धौलपुर एसीबी को परिवादी ने शिकायत कर बताया कि उसके खेत में लगे बबूल के पेड़ और अन्य पेड़ों की लकड़ी कटवाने की एवज में हलैना वन विभाग के वनपाल अजय सिंह और वृक्षपालक महेंद्र सिंह 15 हजार की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं. इसके बाद एसीबी के पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने टीम के साथ 2 मई, 2022 को शिकायत का सत्यापन किया. इस दौरान आरोपी वृक्षपालक ने परिवादी से रिश्वत के रूप में 4000 रुपए की राशि ली. बुधवार को एसीबी की टीम ने वनपाल अजय सिंह और वृक्षपालक महेंद्र सिंह को 11 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया. दोनों आरोपियों के घरों पर भी तलाशी ली गई. टीम की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:धौलपुर में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ दबोचा