भरतपुर.डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को भरतपुर पहुंचकर सभी आला अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के समय काम रहे पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया और काम के समय आने वाली परेशानियां को जाना, जिससे उन्हें दूर किया सके. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को लूपिन की तरफ से स्कैनिंग करने की मशीन भी भेंट की.
भरतपुर दौरे पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोरोना से लड़ने के लिए ग्लब्स, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में दे दिए गए हैं, अगर कहीं कमी रह गई है तो उसकी पूर्ति के लिए एसडीआरएफ द्वारा पूर्ति की जा रही है. इसके अलावा जो पुलिसकर्मी संक्रमित जगह काम कर रहे हैं, उन्हें अब पीपीई किट भी दी जा रही हैं.
पढ़ें-राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा
वहीं पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर होने वाले हमलों को लेकर बताया कि ऐसी घटनाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है. ऐसे मामलों में कोई राजनैतिक हस्तक्षेप भी नहीं होता. साथ ही इस संकट के समय में काम करने वाले कर्मचारियों से कोई भी बदसलूकी करता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ये समय धैर्य रखने का समय है. इसलिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा. जो भी निर्देश दिए गए हैं. वो सभी के भलाई के लिए हैं. उनकी पूर्ण रूप से पालन होनी चहिए और जो भी कर्मचारी इस संकट के समय में काम कर रहे हैं, उनके साथ जनता सहयोग करे. पुलिसकर्मी भी इस समय संयम के साथ काम कर रहे हैं. पुलिस को नियमों की पालना करवाते समय ये ध्यान में रखना होगा कि जनता भी परेशान हैं. इसलिए आमजन की रक्षा करें.