ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति ने तो साथ छोड़ दिया, पत्नी भरतपुर के 'अपना घर आश्रम' में रहकर भी उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रख कर रही कामनाएं - Destitute women

देशभर में गुरुवार को अखंड सुहाग के पर्व करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर यह पर्व मनाया. वहीं, भरतपुर के अपना घर आश्रम में रहने वाली करीब 23 प्रदेशों की महिलाओं ने विधि विधान से इस त्योहार को मनाया. बता दें कि इन महिलाओं को इनके पति ठुकरा चुके हैं. बावजूद उसके इन महिलाओं ने गुरुवार को अपने पति की लंबी उम्र और उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. अपने पति को लेकर इन सभी की यही राय है कि उनके पति भले हैं या बुरे है, जैसे भी है, वो उनके पति हैं.

Destitute women in the apna ghar ashram bharatpur, बेसहारा महिला अपना घर आश्रम
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:14 PM IST

भरतपुर. अपना घर आश्रम में रहने वाली रहने वाली महिलाएं गुरुवार को सुबह से ही शृंगार कर करवा चौथ के पूजन की तैयारी में जुटी गई. अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज की पत्नी डॉक्टर माधुरी भारद्वाज इन सभी महिलाओं की देखभाल करती है.

अपना घर आश्रम में बेसहारा महिलाओं ने रखा अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत

पढ़ें- करवा चौथ विशेषः यहां तीन पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा व्रत...मांगी लंबी उम्र की दुआ

महिलाएं जिन्हें उनके पतियों ने दर्द के सिवाय कुछ नहीं दिया और दर्द भी ऐसा कि वह मानसिक कमजोरी का शिकार हो गई. अब यह सभी महिलाएं अपना घर आश्रम में रहती हैं और यहां चले इलाज से पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि उनके पति आज भी उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है.

पढ़ें-करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

अब यह बात अलग है कि करवा चौथ की हर रस्म आंसुओं से भीगी होती है और पति के दर्द को ही उन्होंने अपनी जिंदगी बना लिया है. इन महिलाओं ने सजने-संवरने और मेहंदी की रस्म क्रिया के बाद कहानी सुनी और चौथ माता की पूजा कर अपने पति की सलामती की कामनाएं की. बात करने पर मालूम चलता है कि इन महिलाओं में से कई ऐसी हैं जिनके पतियों ने दूसरी शादी कर ली है और कइयों को तो उनके पति तलाक भी दे चुके हैं. लेकिन, बावजूद इसके भी इन महिलाओं का समर्पण कम नहीं हुआ है.

अपना घर की संचालिका डॉक्टर माधुरी भारद्वाज का कहना है कि इन महिलाओं में संस्कार और समर्पण इतना है कि वह आज भी परंपरानुसार करवा चौथ का व्रत रखकर पति के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं.

पढ़ें-करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी

करवा चौथ का व्रत कर रहीं ऐसी कुछ महिलाओं से बात करने पर वहां मौजूद फिरोजाबाद की रूबी जैन ने बताया कि उसके पति दीपक जैन सीए हैं और रोजाना होने वाले गृह क्लेश से वह मानसिक कमजोरी की शिकार हो गई थी. जिसके बाद उनके पति ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन, उसके बावजूद भी रूबी जैन अपने पति की सलामती के लिए अब भी करवा चौथ का भूखे-प्यासे रह कर व्रत भी कर रही है.

अपना घर आश्रम में रहने वाली ऐसी कई महिलाओं से जब बात की तो उनका दर्द दिल से निकल कर जुबां पर आया तो सबकी एक ही कहानी नजर आई कि जिस पति ने शादी के समय सात फेरों के दौरान सात जन्म तक साथ निभाने का जो वादा किया था उसे उनके पति तो नहीं निभा पाए लेकिन पत्नियां जरूर उस वायदे को निभाती आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details