राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: राजनीतिक मंच साझा करना उप जिला कलेक्टर को पड़ा भारी - kisan mahapanchayat in bharatpur

किसान महापंचायत में राजनेताओं के साथ काफी देर तक मंच सांझा करने वाले भरतपुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट दामोदर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में उच्च अधिकारी उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी कर चुके हैं. उनसे इस मामले में स्पस्टीकरण मांगा जायेगा.

bharatpur news,  rajasthan news
भरतपुर उप जिला कलेक्टर

By

Published : Feb 15, 2021, 10:49 PM IST

भरतपुर. पिछले दिनों हुई किसान महापंचायत में राजनेताओं के साथ काफी देर तक मंच सांझा करने वाले भरतपुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट दामोदर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में उच्च अधिकारी उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी कर चुके हैं. उनसे इस मामले में स्पस्टीकरण मांगा जायेगा.

राजनीतिक मंच साझा करना उप जिला कलेक्टर को पड़ा भारी

पढे़ं:आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महापंचायत में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित कई विधायकों ने भाग लिया था. लेकिन वहां लॉ एंड आर्डर के लिए तैनात भरतपुर के उप जिला कलेक्टर दामोदर सिंह को थोड़ी देर अपनी ड्यूटी को भूलकर राजनीति का शौक लग गया और उप जिला कलेक्टर राजनेताओं के साथ वहां सभा के मंच पर जा बैठे. करीब आधा घंटे तक वो मंच पर बैठे रहे. अब अधिकारी महोदय को राजनीतिक शौक भारी पड़ने वाला है.

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया की एसडीएम की ड्यूटी वहां सभा में कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगाई गयी थी. लेकिन जानकारी में आया है की वह अधिकारी नेताओं के साथ मंच पर काफी देर तक बैठा रहा जो अनुशासन के खिलाफ है. इस मामले को लेकर एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा और स्पष्टीकरण लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details