जयपुर.स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने हनुमानगढ़ और भरतपुर जिले के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1)(क)(ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए भरतपुर और हनुमानगढ़ जिले के 11 नगरीय निकायों में सदस्यों का मनोनयन किया गया है.
मनोनीत सदस्यों की सूची की जारी भरतपुर...
- भरतपुर नगर निगम - बृजेंद्र छीपा, राकेश होलकर, रामेश्वर प्रजापति, परवीन, रघुवीर ठाकुर, हरिकिशन वर्मा
- बयाना नगर पालिका - हरी बाबू, छीतरमल शर्मा, रसीद खान, गीता
- रूपवास नगर पालिका - प्रेम सिंह अंधाना, हेमेंद्र कुमार गोयल, पंकज कुमार शर्मा, लक्ष्मी
- डीग नगर पालिका - मोहिनी गोयल, मनोहर लाल शर्मा, मूलचंद सैनी, नेपाल जाटव
- कामां नगर पालिका - चंदन सिंह जाटव, इंदिरा जैन, ओमप्रकाश मीना, चंद्रशेखर पाराशर
- कुम्हेर नगर पालिका - गजेंद्र सिंह जाटव, ठुकरी सैनी, जितेंद्र अग्रवाल, आरती शर्मा
भरतपुर और हनुमानगढ़ के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी
यह भी पढ़ेंःजयपुर में JDA वितरित करेगा 25 हजार पौधे, कहां-कहां होगा यह भी जान लीजिए
हनुमानगढ़...
- हनुमानगढ़ नगर परिषद - श्वेता तलवाडिया, देवेंद्र बंसल, नरेश कुमार अग्रवाल, हाकम सिंह, छगनलाल जैन
- नोहर नगर पालिका - सुरेश कुमार तिवाड़ी, चानणराम, हाकम अली, प्रिया देवी
- संगरिया नगर पालिका - छांगीराम वाल्मीकि, ओमप्रकाश छाबड़ा, निर्मला जिंदल, प्रवीण बिश्नोई
- रावतसर नगर पालिका - सुभानद्दीन, भूपाराम धानक, जसपाल सिंह रामगडिया, मंजू डालिया
- पीलीबंगा नगरपालिका - पटेल सिंह सोनी, प्रदीप जिंदल, श्याम सुंदर, गीता देवी
स्वायत्त शासन विभाग जयपुर
आपको बता दें कि राजस्थान नगर पालिका एक्ट- 2009 के तहत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में राज्य सरकार की ओर से तीन या कुल सदस्यों की संख्या के 10 फीसदी के अनुसार पार्षदों का मनोनयन किया जाता है. पार्षदों के निर्वाचन के नियमों की तरह मनोनीत सदस्यों के लिए भी वही योग्यताएं निर्धारित हैं.