भरतपुर. जिले में 15 और 16 जनवरी को हुई मावठ के बाद शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. ऐसे में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार सुबह से ही छाए घने कोहरे से जिले के तापमान में एकदम से गिरावट आ गई और तापमान 8 डिग्री तक जाने की संभावना है.
भरतपुर में छाया घना कोहरा शनिवार सुबह से ही कोहरा इतना घना था, कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. वहीं दिन में भी वाहन हेड लाइट जलाकर चलते नजर आए. साथ ही लोग सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव तापते नजर आए.
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक तापमान में गिरावट की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा, वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2020: उम्र को नहीं आने दिया आड़े, 97 साल की उम्र में बनी सरपंच
रविवार को घने कोहरे के साथ बादल छाए रहने की भी संभावना है. विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने से इस सीजन की दूसरी मावठ हुई है. जिससे मौसम एकदम से बदल गया.