भरतपुर.जिले के मेवात क्षेत्र से दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग सोशल साइट पर लड़की की प्रोफाइल तैयारकर लोगों से वीडियो चैट करते थे और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी को अंजाम देते थे. दिल्ली क्राइम ब्रांच सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई है.
जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के गांव इशनाका में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी. यहां से पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 6 आरोपियों को पकड़ा और उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के यह सभी 6 आरोपी सोशल साइट और व्हाट्सएप पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल तैयार कर लोगों से वीडियो चैट करते थे.