राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: डीग थाना प्रभारी और SI ने डकैती षड्यंत्र मामले के एक आरोपी को मिलीभगत कर छोड़ा, दोनों निलंबित - Conspiracy of robbery at petrol pump

भरतपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले डीग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचने के मामले में लादेन गिरोह को पकड़ा था. इस मामले में डीग थाना प्रभारी और एसआई ने मिलीभगत कर एक आरोपी को छोड़ दिया था. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

Conspiracy of robbery at petrol pump,  Bharatpur News
डीग थाना प्रभारी और SI निलंबित

By

Published : Oct 7, 2020, 10:35 PM IST

भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पिछले दिनों डीग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचने के मामले में लादेन गिरोह को पकड़ा था. लेकिन इसमें एक संदिग्ध आरोपी को डीग थाना प्रभारी और एसआई ने मिलीभगत कर शांतिभंग में गिरफ्तार कर छोड़ दिया. मामले में शिकायत मिलने और स्पष्टीकरण नहीं देने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बुधवार को दोनों को निलंबित कर दिया है.

डीग थाना प्रभारी और SI निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों डीग इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचते हुए लादेन गैंग के 5 सदस्यों को भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. इसमें एक संदिग्ध आरोपी को थाना प्रभारी गणपत राम मीणा और एसआई निरंजन कुमार ने पूछताछ कर उसे धारा 151 में गिरफ्तार दिखाकर छोड़ दिया, जबकि इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत नहीं किया गया. बाद में शिकायत मिलने पर नोटिस दिया, लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. इस पर दोनों को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें-भरतपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात नाकाम...लादेन गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार

बरामद किए थे भारी हथियार

डीग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रच रहे विक्रम उर्फ लादेन गैंग के 5 सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से पुलिस ने 3 कट्टे, 10 कारतूस और 2 बाइक बरामद की थी. आरोपी डकैती की रकम से ऑटोमैटिक हथियार खरीद कर नामी व्यक्ति से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे. इसमें पकड़े गए 2 बदमाश विमलेश और राहुल अलवर जिले के दो विधायकों पर फायरिंग करने के मामले में जेल जा चुके थे.

गौरतलब है कि इस मामले में कुछ आरोपियों को छोड़े जाने की बात सामने आ रही थी, जिस पर एसपी ने जांच कराई तो मामला सही मिला. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details