भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पिछले दिनों डीग क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचने के मामले में लादेन गिरोह को पकड़ा था. लेकिन इसमें एक संदिग्ध आरोपी को डीग थाना प्रभारी और एसआई ने मिलीभगत कर शांतिभंग में गिरफ्तार कर छोड़ दिया. मामले में शिकायत मिलने और स्पष्टीकरण नहीं देने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बुधवार को दोनों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों डीग इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रचते हुए लादेन गैंग के 5 सदस्यों को भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. इसमें एक संदिग्ध आरोपी को थाना प्रभारी गणपत राम मीणा और एसआई निरंजन कुमार ने पूछताछ कर उसे धारा 151 में गिरफ्तार दिखाकर छोड़ दिया, जबकि इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत नहीं किया गया. बाद में शिकायत मिलने पर नोटिस दिया, लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. इस पर दोनों को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें-भरतपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात नाकाम...लादेन गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार