राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट के करीबी विश्वेंद्र सिंह 2 हफ्ते से सोशल मीडिया से दूर, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट अचानक कर दिये थे बंद

डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह पिछले 2 सप्ताह से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट बंद करवा दिये हैं. लेकिन इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया है.

vishwendra singh twitter,  vishwendra singh facebook
विश्वेंद्र सिंह सोशल मीडिया से दूर

By

Published : May 12, 2021, 8:09 PM IST

भरतपुर.पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह बीते 2 सप्ताह से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. ट्विटर और फेसबुक अकाउंट बंद करने का आधिकारिक कारण तो सामने नहीं आया लेकिन विश्वेंद्र सिंह आज भी अपने डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव हैं.

पढे़ं: भरतपुर: डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ली संबंधित अधिकारियों की मीटिंग, दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

दरअसल करीब 2 सप्ताह पहले विधायक विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट अचानक से बंद हो गये थे. सूत्रों की मानें तो खुद विधायक विश्वेंद्र सिंह ने अपने दोनों अकाउंट बंद कराये हैं. अकाउंट बंद कराने के अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया हैं और ना ही किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. लेकिन बीते करीब 2 सप्ताह से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पूरी तरह से इनएक्टिव हैं.

गौरतलब है कि विधायक विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर अकाउंट पर करीब ढाई लाख से अधिक फॉलोअर हैं. पूर्व में विश्वेंद्र सिंह अपने क्षेत्र के दौरे एवं राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर ट्विटर व फेसबुक अकाउंट पर एक्टिव रहते थे. लेकिन अब बीते दो सप्ताह से उनके दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह से निष्क्रिय हैं.

हालांकि जहां विधायक विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली है. वहीं उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह ट्विटर और फेसबुक पर पूरी तरह से सक्रिय हैं. अनिरुद्ध सिंह ने बीते दिनों लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाना बनाकर ट्वीट किए थे, जिनको लेकर वो काफी चर्चा में भी रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details