राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के कहर के बीच भरतपुर में मृत्यु भोज आयोजित, पुलिस ने कराया बंद - Death banquet

भरतपुर के कामां थाना इलाके के कनवाड़ा गांव में एक बुजुर्ग का रविवार को मृत्यु भोज चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत्यु भोज को भी बंद करवाया और सभी लोगों से समझाइस करके उन्हे घर भेजा.

Death banquet held Bharatpur, भरतपुर में मृत्यु भोज आयोजित
भरतपुर में मृत्यु भोज आयोजित

By

Published : Mar 22, 2020, 8:56 PM IST

भरतपुर. जहां एक ओर पूरा देश जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कामां थाना इलाके के कनवाड़ा गांव में एक बुजुर्ग का मृत्यु भोज चल रहा था. ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत्यु भोज को बंद करवाया.

भरतपुर में मृत्यु भोज आयोजित

जानकारी के अनुसार कामां थाना इलाके के कनवाड़ा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद आज उसकी बारहवी थी और उसकी तैयारियां की जा रही थी. जिसके लिए हलवाई भी सामूहिक भोज की तैयारियों में लगे हुए थे. लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते पुलिस को सूचना मिली कि कनवाड़ा गांव में मृत्यु भोज की तैयारियां की जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

जिसके बाद मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने हलवाइयों को मौके से भगाया और खाने की भट्टियों को बंद करवाया गया. साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की और उनको घर जाने को कहा.

इस कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि देश में कोरोना जैसी महामारी बीमारी फैल रही है और आप लोगों को शर्म नहीं आ रही है कि यहां इकट्ठे होकर सामूहिक भोजन की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आवाहन किया था कि रविवार को देशवासी जनता कर्फ्यू को समर्थन करें. जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया और जो भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे थे उनको समझाइश कर घर मे जाने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details