भरतपुर.अगर आप चाट पकौड़ी के शौकीन हैं और बाजार में समोसा-कचौड़ी खाते हैं, तो यह खबर पढ़कर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे. मामला भरतपुर का है, जहां नगर निगम के पास स्थित एक दुकान से खरीदी गई कचौड़ी की सब्जी में मरी हुई छिपकली निकल आई. सब्जी में जैसे ही छिपकली देखी तो ग्राहक की चीखें निकल आईं. इससे तिलमिलाए ग्राहक के परिजन कचौड़ी वाले की दुकान पर पहुंचे और सब्जी में गिरी छिपकली दिखाकर जमकर हंगामा किया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दुकानदार ने छिपकली वाली सब्जी को नाली में फेंक दिया. लेकिन, इससे मामला थमा नहीं और ग्राहकों ने फिर से छिपकली को नाली से निकालकर पूरी घटना का वीडियो बनाया. जानकारी के अनुसार, नगर निगम के पास स्थित महावीर चाट भंडार से एक उपभोक्ता कचौड़ी और सब्जी खरीद कर ले गए. घर पहुंच कर देखा, तो सब्जी में मरी हुई छिपकली निकली.