भरतपुर.जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई. शहर के जनाना अस्पताल के पास झाड़ियों में एक मृत भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक जनाना अस्पताल की झाड़ियों में एक मृत भ्रूण पड़ा था. किसी राहगीर ने जैसे ही भ्रूण को देखा, तो उसने अस्पताल प्रशासन को बताया. अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण की जांच की, तो वह लड़का था. जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया और मथुरा गेट थाना पुलिस ने मृत भ्रूण को एक डिब्बे में रख जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.