राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शर्मसार! भरतपुर के जनाना अस्पताल की झाड़ियों में मिला मृत भ्रूण - अस्पताल के बाहर भ्रूण

भरतपुर के जनाना अस्पताल के पास झाड़ियों में एक मृत भ्रूण मिला है. यह भ्रूण लड़के का है, जिसे आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर जनाना अस्पताल, भरतपुर भ्रूण मामला, Bharatpur Fetus Case, bharatpur latest news, rajasthan news
जनाना अस्पताल के बाहर मिला मृत भ्रूण

By

Published : Mar 4, 2020, 1:29 PM IST

भरतपुर.जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई. शहर के जनाना अस्पताल के पास झाड़ियों में एक मृत भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जनाना अस्पताल के बाहर मिला मृत भ्रूण

जानकारी के मुताबिक जनाना अस्पताल की झाड़ियों में एक मृत भ्रूण पड़ा था. किसी राहगीर ने जैसे ही भ्रूण को देखा, तो उसने अस्पताल प्रशासन को बताया. अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण की जांच की, तो वह लड़का था. जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया और मथुरा गेट थाना पुलिस ने मृत भ्रूण को एक डिब्बे में रख जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें:भरतपुर: पुलिस पर फायरिंग कर भागे गो तस्कर, 80 गोवशों को कराया मुक्त

मथुरा गेट थानाधिकारी का कहना है कि यहां पर भ्रूण मिला है. जिसके बाद भ्रूण की फोटोग्राफी करवाई गई है. इस घटना में अगर कोई मामला दर्ज करवाता है, तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया जाएगा. अगर इस मामले में को मुकदमा दर्ज नहीं करवाता है, तो पुलिस की तरफ से ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मृत भ्रूण का पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details