राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: खेत में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Rajasthan News

भरतपुर में रविवार को एक खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Rajasthan News,  Bharatpur News
खेत में पड़ा मिला युवक का शव

By

Published : Feb 1, 2021, 3:57 AM IST

भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र के गांव गुदावली के पास रविवार को सरसों के खेत में लावारिस हालत में एक युवक का शव पड़ा मिला. खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. वहीं पहचान होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हलैना रोड स्थित गुदावली गांव के समीप सरसों के खेत में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यहां खेत में एक शव पड़ा था. मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी. लोगों ने मृतक की शिनाख्त नगला गुदावली निवासी मेवाराम पुत्र किशन सिंह के रूप की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें-नीमकाथाना में पशुओं का अवैध परिवहन के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में डालने का आरोप लगाया. परिजनों ने आपसी झगड़े में थाने में दर्ज पुराने मुकदमे में युवक की हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जालोर में कृषि बेरे पर संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

जालोर के धनवाड़ा गांव में रविवार को एक कृषि बेरे पर खेती कर रहे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है.

वहीं, मृतक के परिजनों ने दो लोगों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार किरवाला निवासी समाराम मेघवाल धनवाड़ा में एक कृषि बेरे पर खेती करते हैं. उसी बेरे पर निंबोडा निवासी समेराराम मेघवाल भी काश्तकारी करता है. समाराम का पुत्र निंबाराम मेघवाल पड़ोस में काश्तकारी करने वाले समेराराम मेघवाल के साथ गया था. इसके बाद मध्यरात्रि में समेराराम ने मृतक निंबाराम मेघवाल के परिजनों को सूचना दी कि निंबाराम शराब पीया हुआ है और उसके घर के बाहर पड़ा है. इस पर निंबाराम के पिता समाराम व अन्य परिजनों ने निंबाराम को उठाकर उसको घर ले आए, लेकिन सुबह तक उसके नहीं उठने पर देखा तो निंबाराम मृत अवस्था में पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details