भरतपुर.शहर में अपने घर से विगत 7 दिन से लापता हुए 17 वर्षीय युवक का शव जंगल में पड़ा मिला. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मामला नगर कस्बे का है. जहां का निवासी 17 वर्षीय कृष्णा अचानक अपने घर से लापता हो गया था. जिसके परिजनों ने नगर थाने में विगत 18 जनवरी को पुलिस में गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद से ही पुलिस तलाश करने में लगी हुई थी.