कामां (भरतपुर).कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में सोमवार दोपहर बाद अचानक एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई देने के बाद सनसनी फैल गई. उसके बाद जागरुक लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी. जहां पुलिस ने नगरपालिका कामां के सफाई कर्मचारियों की सहायता से कुंड से शव को निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
कामां थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया, कामां कस्बा के कामेश्वर मोहल्ला निवासी चतुर सैनी की पत्नी रविवार को तीर्थराज विमल कुंड पर आई थी. जहां उसका अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में डूब गई, जिसके बाद सोमवार दोपहर बाद उसका शव कुंड में तैरता हुआ दिखाई दिया. जहां लोगों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर नगरपालिका के कर्मचारियों की सहायता से शव को कुंड से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक विवाहिता के पति चतुर सैनी ने अस्पताल में पहुंचकर मृतक विवाहिता के शव की रामा पत्नी चतुर सैनी निवासी कामेश्वर मोहल्ला के रूप में पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.