राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले किया गया सुपुर्द-ए-खाक...फिर आरोप लगा...और पुलिस कब्र खोदने में लग गई... - kaman police station area

भरतपुर के कामां में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आप भी सख्ते में पड़ सकते हैं. दरअसल, पहले एक महिला की मौत होती है, उसके बाद पीहर पक्ष वाले हत्या करने का आरोप लगाते हैं. फिर क्या...पुलिस आई और शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाई, फिलहाल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

bharatpur news  kaman news  kaman thana area  etv bharat news  death of married  kaman police station area  zeenat death
मृतक महिला के शव को कब्र से निकाला गया

By

Published : May 23, 2020, 6:28 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:20 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां कस्बे के नाला बाजार में गत दिनों एक विवाहिता की मौत हो गई. उसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इतना होने के बाद मृतक विवाहिता के भाई ने कामां थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से कब्रिस्तान में ही पोस्टमार्टम कराया गया.

मृतक महिला के शव को कब्र से निकाला गया

कामां थाना अधिकारी धर्मेश दायमा के मुताबिक कामां कस्बा के नाला बाजार में जीनत (मृतक महिला) की 14 मई को मौत हो गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के शव को सर्प के काटने से मौत होना बताकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. वहीं मृतका के भाई आजाद निवासी ठेकड़ी थाना सीकरी ने 20 मई को कामां थाने में बहन जीनत की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट सत्यनारायण छिपा की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ेंःकोटा: शराब के नशे में 500 रुपए को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत, महिला सहित दो गिरफ्तार

बता दें कि मृतका की शादी साल 2018 में कामां कस्बा के नाला बाजार निवासी असलम के साथ हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव को कब्र से बाहर निकालने के दौरान लोगों की भीड़ जमा रही.

Last Updated : May 23, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details