कामां (भरतपुर).कामां कस्बे के नाला बाजार में गत दिनों एक विवाहिता की मौत हो गई. उसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. इतना होने के बाद मृतक विवाहिता के भाई ने कामां थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से कब्रिस्तान में ही पोस्टमार्टम कराया गया.
कामां थाना अधिकारी धर्मेश दायमा के मुताबिक कामां कस्बा के नाला बाजार में जीनत (मृतक महिला) की 14 मई को मौत हो गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के शव को सर्प के काटने से मौत होना बताकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. वहीं मृतका के भाई आजाद निवासी ठेकड़ी थाना सीकरी ने 20 मई को कामां थाने में बहन जीनत की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट सत्यनारायण छिपा की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.