भरतपुर.जिले के कुम्हेर क्षेत्र के सह गांव का दलित समाज अंबडेकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान किए गए उपद्रव और मारपीट से परेशान होकर मंगलवार को गांव से पलायन करने लगा है. मंगलवार को करीब 300 लोग अपने सामान और पशुओं को साथ लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंच गए. समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर भवन में बच्चों और पालतू पशुओं के साथ डेरा डाल दिया. शाम करीब 4 बजे जिला कलक्टर आलोक रंजन ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. साथ ही गांव छोड़कर आए लोगों को नाश्ता कराया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों को बस में बिठाकर उनके गांव भेज दिया है.
इससे पहले दलित समाज के लोगों ने कहा कि गांव में दबंग घरों में घुसकर मारपीट कर रहे हैं, जिसकी वजह से गांव से पलायन करना पड़ा है. समाज के इस कदम से प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जाएगी और समाधान किया जाएगा. साथ ही कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने समाज के लोगों को गुमराह कर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कलक्टर ने की वार्ता, समझाइश पर माने: इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा है कि घटना के तुरंत बाद मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गांव छोड़कर कलक्ट्रेट पहुंचे लोगों से जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वार्ता की. उन्होंने सभी लोगों को नाश्ता कराया. साथ ही इस मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद कलक्टर ने सभी ग्रामीणों की समझाइश करते हुए उन्हें बस में बिठाकर उनके गांव भेज दिया है. कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि कुछ लोग दलित समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- Minister Ramesh Meena on Karauli visit: मंत्री रमेश मीणा बोले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को किया याद, कहा बच्चों को दें बेहतर शिक्षा
क्या है मामला?:भरतपुर जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सह में 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जाटव समाज के लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे. शोभा यात्रा पर गांव की दबंग लोगों ने पथराव कर दिया. दोनों पक्षों के बीच में मारपीट (ruckus on Ambedkar Jayanti In Bharatpur Village) हो गई. इसके बाद अंबेडकर जयंती के लिए आयोजन स्थल पर टेंट में लोग जमा थे. जहां कुछ लोगों ने पहुंचकर टेंट में आग लगा दी. इस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी. पूरे मामले में 29 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.