कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के धीमरी गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने दलित परिवार पर हमला (Dalit Family attacked by Dabangs in Bharatpur Village) कर दिया. इस हिंसा में 2 महिलाओं समेत 5 लोग लहूलुहान हो गए., जन सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस जाब्ता एवं कामां डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर गांव में पुलिस जाब्ता शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात कर दिया.
सरपंच परिवार पर आरोप: घायल मेवा सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत धीमरी के सरपंच (Sarpanch Named In Bharatpur Village Dalit atrocity) अपने परिवार और दर्जनों लोगों के साथ उनके घरों में दाखिल हुए. उन लोगों ने हाथों में लाठी-फरसे और तलवार ले रखे थे. इसकी वजह एक जमीन है जिस पर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर विभिन्न धाराओं में न्यायालय में मामला चल रहा है. कई बार पहले भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हुई है.