भरतपुर.जिले के नदबई थाना क्षेत्र में बर्बरता करने का एक बार फिर से मामला सामने आया है. दरअसल, नदबई थाना क्षेत्र के नाम गांव के दलित परिवारों का आरोप है कि गांव में लगे आरओ प्लांट से पानी भरने नहीं दिया जाता. उनका कहना है कि जब बीते 27 मई को देर शाम ये परिवार पानी भरने गए तो कुछ दबंग लोगों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पानी भरने पर दलितों पर दबंगों का हमला दलित परिवारों का आरोप है कि गांव में एक ही आरओ प्लांट है और वहां से भी उन्हें पानी भरने नहीं दिया जाता. ऐसे में इन परिवारों का कहना है कि वे पानी कहां से लाएं. पीड़ित पक्ष ने बताया कि प्लांट पर पानी भरने जाते हैं तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जाती है और तो और उनके साथ मारपीट भी की जाती है.
पढ़ें- मिट्टी के काम से अच्छी मजदूरी!...कोरोना के फेर में घटा 'देसी फ्रिज' मटका, नई पीढ़ी ने भी पुश्तैनी धंधे से हाथ झटका
वहीं, मामला दर्ज होने के बाद शनिवार की सुबह ग्रामीण सीओ अनिल मीणा मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मौका मुआयना किया. ग्रामीण सीओ अनिल मीणा के मुताबिक गांव के एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ पानी नहीं भरने को लेकर मारपीट की गई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने बताया कि दबंग उन्हें पानी नहीं भरने देते. तीन दिन पहले जब वे पानी भरने के लिए आरओ प्लांट पर पहुंचे तभी दबंगों की ओर से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. ऐसे में उनकी प्रशासन से गुहार है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.