राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कैसे है फायदेमंद? - साइकिल

भरतपुर में लोग साइकिलिंग की तरफ लौट रहे हैं. जहां डेली साइकिल चलाने से लोगों की कई गंभीर बीमारियां ठीक हो गई तो पर्यावरण की दृष्टि से भी यह काफी फायदेमंद है. वजन कम करने से लेकर बीपी, शुगर और थायराइड जैसी बीमारियों में भी साइकिलिंग वरदान साबित हो रही है. पढे़ं रिपोर्ट...

cycling in bharatpur,  special story on cycling
साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कैसे है फायदेमंद

By

Published : Sep 5, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 12:46 PM IST

भरतपुर.आधुनिकता की दौड़ में हर कोई लग्जरी गाड़ियां और बाइक खरीदने की होड़ में लगा हुआ है. लोग अपने जीवन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि पैदल चलना और साइकिल चलाना तो मानों भूल ही गए हैं. साइकिल खरीदना और राइडिंग करना गुजरे जमाने की बातें लगने लगी हैं. लेकिन भरतपुर शहर में अब सड़कों पर साइकिल लवर्स की संख्या बढ़ने लगी है. इतना ही नहीं कुछ लोगों की तो साइकिलिंग ने जिंदगी ही बदलकर रख दी. जहां दुनिया महंगी गाड़ियों की तरफ भाग रही है तो भरतपुर के ये लोग वापस साइकिल की और क्यों बढ़ रहे हैं इसके पीछे कई हैरान करने वाली कहानियां हैं.

साइकिलिंग कई लोगों के लिए वरदान साबित हुई है

साइकिलिंग ने दिलाई बीमारियों से निजात

व्यवसाई लोकेश अग्रवाल 3 साल पहले तक ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड और ओवरवेट से परेशान थे. लोकेश ने बताया कि स्कूल टाइम में वो साइकिल चलाते थे. उसके बाद वो गाड़ी चलाने लगे और इसके साथ ही उनका वजन भी बढ़ने लगा. 3 साल पहले उनका वजन बढ़कर 93 किलो हो गया. बढ़े हुए वजन के चलते लोकेश को कई बीमारियों ने घेर लिया. डॉक्टर्स ने कहा कि अगर वजन कम नहीं किया तो हार्ट प्रॉब्लम हो सकती है.

भरतपुर साइकिल क्लब के 50 मेंबर रोजाना साइकिलिंग करते हैं

पढ़ें:शिक्षक दिवस विशेष: इनकी पहल से 12 साल बाद बच्चों के कंधे से कम हुआ बोझ

अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए लोकेश ने साइकिल की तरफ रूख किया. 3 साल पहले साइकिल चलाना शुरू किया. उसके बाद से उन्होंने नियमित रूप से साइकिलिंग करना शुरू कर दिया. इसका लोकेश की सेहत पर काफी पॉजिटिव असर हुआ. उनका 3 साल में 21 किलो वजन कम हो गया, अब उनका 72 किलो वजन है. यही नहीं बीपी, शुगर और थायराइड की सभी दवाइयां लेना भी उन्होंने बंद कर दिया है. लोकेश पिछले 3 साल में 30 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं.

रोजाना साइकिलिस्ट 40 से 50 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं

लॉकडाउन में 9 किलो वजन कम किया

भरतपुर साइकिल क्लब से जुड़े तुषार ने बताया कि वो 2 साल पहले इस क्लब से जुड़े थे. शुरुआत में वो रोजाना 5 किलोमीटर साइकिल चलाते थे. बाद में धीरे-धीरे इसकी आदत हो गई और अब वो नियमित रूप से 40 से 50 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं. तुषार ने कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में 2700 से 2800 किलोमीटर साइकिलिंग करके करीब 9 किलो वजन घटा लिया है. वजन घटाने के लिए जहां लोग हजारों रुपए जिम, दवाइयों और दूसरी चीजों पर खर्च कर देते हैं. वहां तुषार ने केवल नियमित रूप से साइकिलिंग से ही अपना वजन घटा लिया.

क्लब के सदस्य दूसरे लोगों को भी साइकिल चलाने के लिए मोटिवेट करते हैं

पढ़ें:SPECIAL: देश के 5 राज्यों में लहलहाएंगी भरतपुर की 'राधिका' व 'बृजराज'... सरसों अनुसंधान निदेशालय ने विकसित की सरसों की 5 नई किस्में

लोगों को कर रहें हैं जागरूक

भरतपुर साइकिल क्लब के सदस्य अब दूसरे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. जिसका नतीजा ये हुआ कि आज इनके साथ 50 लोग जुड़ गए हैं. जो नियमित रूप से साइकिलिंग करते हैं और लोगों को साइकिल की तरफ फिर से लौटने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं. क्लब की तरफ से लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. पिछले साल क्लब के सदस्यों ने भरतपुर से दिल्ली के इंडिया गेट तक साइकिल यात्रा निकाली थी. उसके बाद गांव-गांव जाकर शहीदों के परिवारों से मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. क्लब की ओर से समय-समय पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिहाज से तो फायदेमंद है ही लेकिन पर्यावरण के लिए भी बहुत जरूरी है. भारत के सभी शहर वायु प्रदूषण की समस्या से दो चार हो रहे हैं. कारों, बाइक्स से निकलने वाले धुएं के चलते वातावरण लगातार जहरीला हो रहा है. अब लोग भी धीरे-धीरे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए फायदेमंद इस पुरानी सवारी की तरफ लौट रहे हैं. सरकारों को भी लोगों को मोटिवेट करने के लिए इस दिशा में कदम उठाने चाहिए. सभी शहरों में साइकिल ट्रैक बनाए जाएं. समय-समय पर लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया जाए.

Last Updated : Sep 8, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details