भरतपुर.देश और प्रदेश मेंकोरोना के नए स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है. इस नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सरकार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. लोगों को कोराना से बचाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कलेक्टर और एसपी ने बाजार में लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीनेशन कराने की अपील की.
कलेक्टर नथमल डिटेल ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रति लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लगातार प्रदेश के सभी कलेक्टरों से संपर्क बनाए हुए हैं. इसी के चलते शनिवार को बिजली घर चौराहे से कोरोना संक्रमण जागरूकता साइकिल रैली रवाना की गई.