राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना रिटर्न्‍स: भरतपुर में कोरोना जागरुकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली, DM-SP ने वितरित किए मास्क - Cycle rally in Bharatpur

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. देश और प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहा है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भरतपुर में साइकिल रैली निकाली गई. साथ ही लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए.

Cycle rally in Bharatpur, Corona new strains
DM-SP ने वितरित किए मास्क

By

Published : Mar 20, 2021, 5:10 PM IST

भरतपुर.देश और प्रदेश मेंकोरोना के नए स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है. इस नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सरकार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. लोगों को कोराना से बचाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कलेक्टर और एसपी ने बाजार में लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीनेशन कराने की अपील की.

DM-SP ने वितरित किए मास्क

कलेक्टर नथमल डिटेल ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रति लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लगातार प्रदेश के सभी कलेक्टरों से संपर्क बनाए हुए हैं. इसी के चलते शनिवार को बिजली घर चौराहे से कोरोना संक्रमण जागरूकता साइकिल रैली रवाना की गई.

पढ़ें-DEO ने ऑफिस में दी शादी की पार्टी, पत्नी के साथ किया हवन...अब वीडियो हो रहा वायरल

इस दौरान शहर में आने-जाने वाले लोगों को मास्क लगाने की अपील की गई और जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर पहले संक्रमण की तुलना में ज्यादा घातक है. इसलिए लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाकर निकलने, दो गज की दूरी बनाकर रखने और समय-समय पर हैंड सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा वार्ड पार्षद कपिल फौजदार एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे. साइकिल रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने बाजार के दुकानदारों और लोगों से कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details