भरतपुर.कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैली भृमता और स्वच्छ भरतपुर को लेकर आज नगर निगम के तत्वाधान में एक साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली निकालने वाले लोगों ने भरतपुर की जनता को जागरूक किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि भरतपुर साइकिल क्लब की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. साइकिल रैली से भरतपुर की जनता को कोरोना वैक्सीन के प्रति फैली भ्रमकताओं और शहर को साफ रखने के लिए जागरूक किया गया है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई साइकिल रैली पढ़ें-भरतपुर: 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की लोगों ने की पिटाई
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 45 साल से ऊपर के लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. इसके साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की शुरुआत करवाई गई है. लेकिन वहां 250 रुपए प्रति टीके का चार्ज लगेगा और शारीरिक स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशाशन की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है और हर रविवार को सुबह शहर के सर्कुलर रोड़ को एक तरफा किया जाएगा, जिससे हर रविवार को साइकिल रैली निकल सके इस साइकिल रैली में शहर के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.