कामां (भरतपुर).जिले केकामां कस्बे में शनिवार को कोरोना संक्रमित 4 व्यक्ति मिलने के बाद हड़कंप मच गया. भरतपुर जिला कलेक्टर ने मानव जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कामां कस्बे में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी है.
भरतपुर के कामां कस्बे में लगा कर्फ्यू इसके बाद डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने तुरंत प्रभाव से कामां कस्बे का बाजार बंद करा दिया. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है. पुलिस-प्रशासन ने कामां नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व सीमा को पूर्ण तरीके से सील कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता को समझते हुए लोगों से सावधानीपूर्वक रहने की अपील कर रहा है.
पढ़ें:राजस्थान रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसों ने 25 हजार से ज्यादा श्रमिकों को पहुंचाया घर
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण पाए जाने के बाद नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन और लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति के मद्देनजर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके चलते कामां नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र यानी समस्त राजस्व सीमा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है.
वहीं, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां कस्बे के रामजी गेट मोहल्ला, कटारा मोहल्ला, अगमां मोहल्ला और नला बाजार में एक महिला और तीन पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गाड़ी में माइक लगाकर पूरे बाजार को बंद करा दिया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है.