भरतपुर. जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लेकिन यह कोरोना अब छोटे गांव को भी अपनी चपेट में ले रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
जिले के गुंडवा गांव में विगत दिनों में 30 कोरोना के मरीज सामने आए है. जिसके बाद पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. गांव में संक्रमण फैलने की वजह सब्जी मंडी बताई जा रही है. क्योंकि सभी पॉजिटिव मरीज सब्जियों का काम करते है और वह सब्जी मंडी में आते रहते है. जिसके बाद वह कोरोना से संक्रिमित हुए है.
गुंडवा गांव की जनसंख्या 2500 के करीब है और यह गांव इन-दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. गांव में कुछ ऐसे लोग रहते है, जो सब्जियों का व्यापार करते है. सब्जी बेचने के लिए कुम्हेर गेट सब्जी मंडी जाते रहते थे. जिसके बाद वह कोरोना से संक्रिमित हो गए.