राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के नगर निगम क्षेत्र में लगा कर्फ्यू, ADM ने किया दौरा - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के नगर निगम क्षेत्र में कोरोना केस मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान किसी के भी बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. वहीं ADM ने बुधवार को शहर का दौरा भी किया.

Rajasthan news  भरतपुर में कोरोना केस
भरतपुर में कर्फ्यू

By

Published : Jun 3, 2020, 4:34 PM IST

भरतपुर. जिले में हुए कोरोना विस्फोट के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 385 पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने एहतियातन नगर निगम इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

भरतपुर में कर्फ्यू

जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान बिना मास्क और बिना हेलमेट के जो भी व्यक्ति मिला, उसके चालान काटे गए. वहीं कई दुकानदार भी बिना मास्क के मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. जिले में कर्फ्यू के दौरान किसी के भी बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. मेडिकल, आवश्यक सामान सहित दूध की दुकानों के लिए छूट दी गई है. इसके अलावा सभी तरह की दुकान बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें.कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

ADM ने बताया कि पिछले सप्ताह से भरतपुर शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला है. पुलिस कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए क्षेत्र में गश्त लगा रही है. वहीं पुलिस लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समझाइश कर रही है. कुछ दुकान मालिकों द्वारा प्रशासन से उत्तेजित होकर बात करने पर उनके खिलाफ धारा 144 लगाकर गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में 102 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 9475...अब तक 203 की मौत

ADM ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, वे दुकानदार मास्क लगाकर ग्राहक को सामान दें और अनावश्यक रूप से दुकान पर भीड़ न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details