भरतपुर. जिले में हुए कोरोना विस्फोट के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 385 पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने एहतियातन नगर निगम इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान बिना मास्क और बिना हेलमेट के जो भी व्यक्ति मिला, उसके चालान काटे गए. वहीं कई दुकानदार भी बिना मास्क के मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. जिले में कर्फ्यू के दौरान किसी के भी बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. मेडिकल, आवश्यक सामान सहित दूध की दुकानों के लिए छूट दी गई है. इसके अलावा सभी तरह की दुकान बंद रहेगी.
यह भी पढ़ें.कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा