भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव पथैना निवासी सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में ड्यूटी के दौरान खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जवान पारिवारिक कलह से परेशान था. जवान 5 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ गया है.
जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ (CRPF) जवान भूपेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा क्षेत्र में लेथापोरा में तैनात था. रविवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद शाम को गार्ड रूम में था. बताया जा रहा है कि रात को उसकी अपने ससुर से फोन पर बात हुई थी.
पढ़ें- Road Accident in Dholpur: बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, एक युवक मौत...2 घायल
जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि को सीआरपीएफ जवान भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस (Police) को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी. जिसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ कंट्रोल को सूचना दी, लेकिन जब तक सीआरपीएफ के अधिकारी एवं अन्य जवान गार्ड रूम तक पहुंचते तब तक भूपेंद्र सिंह ने खुद की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
बताया जा रहा है कि जवान भूपेंद्र सिंह पारिवारिक कलह से परेशान था. भूपेंद्र सिंह ने 5 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. वे 21 नवंबर से छुट्टी पर गांव आने वाले थे. जवान के परिवार में पत्नी के अलावा एक 13 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है. जवान भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज देर शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है.