भरतपुर.ग्रामीण हाट में एक लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए अवैध हथियार लिए दबंगई दिखा रहे एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, हाट में एक नाबालिग युवक अवैध हथियार लेकर दुकानदार से जबरन पैसे वसूल रहा था. इतने में हाट में आई एक लड़की ने उसका विरोध किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
बहादुर लड़की प्रिया ने बताया कि वह हाट में खरीददारी के लिए आई थी. तभी उसने देखा कि एक युवक व्यापारी से अवैध हथियार दिखाकर पैसे मांग रहा है. ऐसे में जब प्रिया ने युवक से दुकानदार को परेशान करने से मना किया तो वह लड़की से बहस करने लगा. उसके बाद प्रिया ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.