राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहादुर बेटी को सलाम: कट्टा दिखाकर दुकानदार से हफ्ता वसूली कर रहे बदमाश को यूं सिखाया सबक - Shopkeeper threatened with illegal weapon

भरतपुर में एक बिटिया की बहादुरी को जितनी बार भी सलाम किया जाए, शायद कम ही होगा. मामला कुछ यूं है कि एक युवक अवैध हथियार लेकर दुकानदार को धमकी देते हुए जबरन पैसे वसूलना चाह रहा था. ऐसे में वहां मौजूद लड़की ने उसका विरोध किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

अवैध हथियार से दुकानदार को दिया धमकी, भरतपुर में ग्रामीण हाट, bharatpur latest news, rajasthan latest news,  Minor arrested for illegal weapon, Grameen Haat in Bharatpur, young man roaming with an illegal weapon
लड़की ने अवैध हथियार लिए युवक को किया पुलिस के हवाले

By

Published : Dec 2, 2020, 2:02 PM IST

भरतपुर.ग्रामीण हाट में एक लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए अवैध हथियार लिए दबंगई दिखा रहे एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, हाट में एक नाबालिग युवक अवैध हथियार लेकर दुकानदार से जबरन पैसे वसूल रहा था. इतने में हाट में आई एक लड़की ने उसका विरोध किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

लड़की ने अवैध हथियार लिए युवक को किया पुलिस के हवाले

बहादुर लड़की प्रिया ने बताया कि वह हाट में खरीददारी के लिए आई थी. तभी उसने देखा कि एक युवक व्यापारी से अवैध हथियार दिखाकर पैसे मांग रहा है. ऐसे में जब प्रिया ने युवक से दुकानदार को परेशान करने से मना किया तो वह लड़की से बहस करने लगा. उसके बाद प्रिया ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:जरूरत पड़ी तो दो लाख किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे: हनुमान बेनीवाल

वहीं दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक युवक आया और उससे कहने लगा कि वह उसकी दुकान पर अपना पर्स भूल गया है. जब दुकानदार ने दुकान पर कोई पर्स न होने से मना किया तो वह उससे अवैध हथियार के बल पर पैसे मांगने लगा. तब हाट में आई एक लड़की ने उसका विरोध किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details