भरतपुर.आवारा गोवंश को रखने के लिए तैयार की गई इकरन गोशाला में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हैं. न तो गायों के लिए यहां चारे की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त पानी है. हालत यह है की गाय कीचड़ में फंस कर मर जा रही हैं. वहीं शहर में ड्यूटी से सफाईकर्मी नदारद रहते हैं. ये खुलासा बुधवार देर रात को महापौर के निरीक्षण के दौरान हुआ.
कीचड़ में फंसकर मर रहीं गाय गौशाला में व्यवस्था चौपट
महापौर अभिजीत कुमार ने बुधवार को इकरन गोशाला का निरीक्षण किया. जहां गायों के लिए, चारे, पानी और छाया के कोई माकूल इंतजाम नहीं मिले. महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि गोशाला में लाई जाने वाली और यहां से छोड़ी जाने वाली गायों का कोई रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया जा रहा और ना ही गायों की टैगिंग की जा रही है.
पढ़ेंः भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देर रात को सफाईकर्मी नदारद
गोशाला के बाद बुधवार देर रात को महापौर अभिजीत कुमार ने शहर का दौरा किया. इस दौरान महापौर को शहर में कई जगह से सफाई कर्मी नदारद मिले. जब सफाई कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसमें कई सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति दर्ज थी. महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि कई सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे.
पढ़ेंःबाड़मेरः नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक माह भर बाद भी गिरफ्त से दूर, एएसपी से शिकायत
महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि गौशाला और शहर की सफाई व्यवस्था में जो-जो अव्यवस्था पाई गई हैं उन सभी को दुरुस्त कराने के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा. गौरतलब है कि करीब 3 माह पहले भी शहर की गौशाला का महापौर ने निरीक्षण किया था. उस समय भी व्यवस्थाएं खराब थीं, जो कि अभी तक सही नहीं हो पाई हैं.