भरतपुर.बेरोजगार युवाओं से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख 78 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. न्यायालय ने आरोपी को 3 साल के साधारण कारावास व 2 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. बता दें कि आरोपी शिक्षक बेरोजगार युवकों को रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था. न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त मुन्नालाल कोली पुत्र परभातीलाल को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गांव चक दारापुर निवासी बेरोजगार युवक रनवीर, रामभरोसी, निर्भान सिंह, शेर सिंह, सतेंद्र, राजेश, शीशराम, नरेश, मानसिंह और फत्ते ने जिला पुलिस अधीक्षक को 14 अप्रैल 2009 को तहरीर रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि मुन्नालाल कोली सरकारी शिक्षक बाइट 5-6 माह पहले उनके संपर्क में आया. मुन्नालाल ने बेरोजगारों युवकों को रेलवे के ग्रुप-डी व ग्रुप- सी में 2-2 लाख रुपए में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. इसके तहत प्रत्येक युवक को 50 हजार रुपए एडवांस में, 50 हजार रुपए मेडिकल के समय और शेष रुपए पोस्टिंग के बाद देने होंगे.