राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केवलादेव नेशनल पार्क में शुरू हुई वन्य जीव गणना - rajasthan

भरतपुर में वन्य जीव गणना के चलते शनिवार के दिन घना पक्षी विहार बंद रहा. वन्य जीव गणना के लिए 32 वाटर होल्स निर्धारित किये गए हैं. जिसमें से 4 आर्टिफिशियल वाटर होल्स बनाये गए हैं.

केवलादेव नेशनल पार्क में शुरू हुई वन्य जीव गणना

By

Published : May 18, 2019, 10:11 PM IST

भरतपुर. केवलादेव नेशनल पार्क में शनिवार सुबह से वन्य जीव गणना शुरू हुई. गणना रविवार सुबह 8 बजे तक चलेगी. वन्य जीव गणना के चलते दिनभर घना पक्षी विहार बंद रहा. वन्य जीव गणना के लिए 32 वाटर होल्स निर्धारित किये गए हैं. जिसमें से 4 आर्टिफिशियल वाटर होल्स बनाये गए हैं.

केवलादेव नेशनल पार्क में शुरू हुई वन्य जीव गणना


घना पक्षी विहार में इस समय पेंथर का मूवमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में है. पेंथर के सबसे ज्यादा मूवमेंट वाले इलाके में एक स्पेशल टीम को तैनात किया गया है. जो सिर्फ पेंथर पर नज़र रखेगी. टीम एक कार के अंदर रहेगी. कार पूरी तरह से बंद है. जिससे पेंथर किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पंहुचा पाए.


वन्य जीव गणना चार हिस्सों में होगी जिसमे मांसाहारी जीव, शाकाहारी जीव, पक्षी और रेप्टाइल्स शामिल रहेंगे. जानवर 24 घंटे में एक बार पानी पीने जरूर आता है. और हर जानवर का अपना एक इलाका होता है. वो जहां पानी पीने आता है. ऐसे में वहां मौजूद कर्मचारी उनकी गिनती करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details