भरतपुर.कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश भर में धारा 144 लागू है. ऐसे में कई जगह से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी कर अधिक पैसा वसूलने की खबरें भी आ रही है. लेकिन इन सारे हालातों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मानवता का संदेश देते हुए एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.
भरतपुर शहर में वार्ड 28 की पार्षद अंजना लवानिया ने ऐसी ही अनूठी पहल की है. गरीब लोगों के लिए अंजना घर पर ही कपड़े के मास्क तैयार कर लोगों को निःशुल्क वितरण कर रही हैं.
2 दिन में 400 मास्क वितरित किए
पार्षद अंजना लवानिया ने बताया कि गरीब लोगों के लिए घर पर ही निःशुल्क मास्क तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए बाजार से कॉटन का कपड़ा मंगाया और घर पर ही दर्जी को बुलाकर और खुद मशीन से मास्क तैयार कर रहे है. अंजना ने बताया कि बीते 2 दिन में वार्ड की सफाई कर्मचारियों और अन्य गरीब लोगों के लिए करीब 400 मास्क वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही हाथ साफ करने के लिए निःशुल्क साबुन भी वितरित किए.