भरतपुर. नगर निगम भरतपुर में निगम आयुक्त के खिलाफ लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. पार्षद नरेश जाटव ने निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक पर जातिगत टिप्पणी और अभद्रता का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पार्षद निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक का विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों पार्षदों के एक गुट ने आयुक्त का निगम के सामने नारेबाजी कर विरोध किया था और आयुक्त को गिरफ्तार करने और उनका निलंबन करने की मांग की थी.
भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी...जानें पूरा मामला - subhash garg
भरतपुर में निगम आयुक्त के खिलाफ पार्षद नरेश जाटव ने जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और अभद्रता का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पार्षदों का एक धड़ा निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक को पद से हटाने से के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आयुक्त के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने के बाद पार्षदों ने मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ नारेबाजी की.
![भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी...जानें पूरा मामला bharatpur nagar nigam, councilors protest in bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9400572-thumbnail-3x2-dfsdf.jpg)
सोमवार को पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट पर चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि मंत्री गर्ग को कई बार आयुक्त के खिलाफ शिकायत की गई है लेकिन उसके वावजूद भी मंत्री गर्ग की तरफ से आयुक्त के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. दरअसल पिछले दिनों पार्षद नरेश जाटव ने निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक पर जातिसूचक शब्द और अभद्रता का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था. दूसरी तरफ आयुक्त नीलिमा तक्षक ने भी पार्षद के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया था.
जिसके बाद से पार्षदों का एक गुट आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ा हुआ है. पार्षदों का कहना है कि जातिगत टिप्पणी और अभद्रता करने के जुर्म में आयुक्त को गिरफ्तार किया जाए और जल्द से जल्द उनका निलंबन किया जाए.