राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

राजस्थान के भरतपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 'भगवान' राशन कार्ड से केरोसिन तेल ले रहे हैं. 81 वर्ष की उम्र के 'हनुमान जी' और 121 वर्ष के 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से केरोसिन तेल ले रहे हैं. जानिये पूरा माजरा...

corruption exposed in bharatpur
भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार

By

Published : Mar 12, 2021, 1:23 PM IST

भरतपुर. रूपवास तहसील के रुदावल में स्थित ढूंढार वाले 'हनुमानजी' व 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से केरोसिन तेल ले रहे हैं. जब इस बात का खुलासा हुआ कि भगवानों के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं और उनसे केरोसिन लिया जा रहा है, तो रसद विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर में भ्रष्टाचार...

दावा किया जा रहा है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल के मुताबिक रुदावल इलाके में भगवान के नाम से राशन कार्ड बने हुए हैं, जो केरोसिन तेल ले रहे हैं. इसकी जांच के लिए निर्देश जारी कर दिया हैं. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें :धौलपुर : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

इसके अलावा इस तरह के अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी. अब सवाल उठता है कि सरकार की योजना में किस तरह से भ्रष्टाचार का बोल-बाला है और भगवान के नाम का दुरुपयोग कर उनके नाम को भी बदनाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details