राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बुधवार शाम हुई शख्स की मौत, गुरुवार सुबह लिया गया कोरोना सैंपल - भरतपुर आरबीएम अस्पताल खबर

भरतपुर में एक बेटे ने आरबीएम अस्पताल में अपने पिता के शव को लेने के लिए अस्पताल में हंगामा किया. लेकिन उसकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है. पिता की मौत बुधवार शाम को हुई थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह शव का कोरोना सैंपल लिया गया है.

कोरोना सैंपल, corona sample
कोरोना सैंपल

By

Published : Apr 30, 2020, 6:23 PM IST

भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल में एक बेटा अपने पिता के शव को लेने के लिए दर-दर भटक रहा है. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. पिता की मौत बुधवार शाम को 5 बजे हुई थी और सुबह शव का कोरोना सैंपल लिया गया है. अब शव मिलने के बाद ही बेटे को शव मिल सकेगा.

दरअसल, मुड़िया जाट गांव के रहने वाले बत्ती लाल मीणा को पैरालाइसिस की समस्या थी. बुधवार शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका बेटा उनको लेकर भुसावर के अस्पताल पहुंचा. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

देरी से लिया गया मृत व्यक्ति का कोरोना सैंपल

जहां पर डॉक्टर्स ने बत्तीलाल को मृत घोषित कर दिया और परिजनों को शव देने से मना कर दिया. 8 बजे तक शव को ट्रॉमा सेंटर में ही रखा गया. गुरुवार सुबह मृतक का बेटा जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचा और अपने पिता का शव लेने के लिए हंगामा मचाया. जिसके बाद शव का कोरोना सैंपल लिया गया.

पढ़ें:कुवैत में फंसे प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के 150 भारतीयों को नहीं मिल रहा है खाना-पानी

अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि शव देना है या नहीं. वहीं मृतक का बेटा अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगा रहा है कि जब उसके पिता की कल मौत हो गई थी, तो कल ही सैंपल क्यों नहीं लिया गया.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले भरतपुर में जांच की व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण सैंपल को जयपुर भेजना पड़ता था. इस कारण से रिपोर्ट आने में समय लगता था. अब भरतपुर में जांच शुरू होने के बाद ऐसी समस्याएं नहीं आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details