भरतपुर. जिले में चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही उस समय सामने आई. एक कोरोना पॉजिटिव कैदी अस्पताल के पॉजिटिव वार्ड से भाग खड़ा हुआ. अस्पताल में 21 पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी को कैदी से भागने की भनक तक नहीं लगी. जैसे ही कैदी के भागने की खबर वार्ड के गेट पर खड़े पुलिसकर्मी को पता लगी, वैसे ही उसने अपने अपधिकारियों को घटना से सूचित किया.
इसके बाद शहर में नाकेबंदी भी करवाई गई, लेकिन कैदी का अभी तक कोई पता नहीं लगा. मिली जानकारी के मुताबिक देवराज नाम का कैदी 5 तारीख को अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती हुआ था. सेंट्रल जेल में भेजने से पहले कैदी की कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसे जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती कर दिया गया, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे वह वार्ड की खिड़की से निकलकर भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें-भिवाड़ी नगर परिषद का ऑफिस अगले 48 घंटों के लिए बंद, कर्मचारी मिला पॉजिटिव