राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 119 पर - corona virus in bharatpur

सोमवार को भरतपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 119 पर पहुंच गई हैं. लगातार बढ़ती संख्या के बाद चिकित्सा विभाग सकते में आ गया है.

भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Bharatpur
भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 11, 2020, 10:48 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:45 PM IST

भरतपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में सोमवार को फिर से जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई हैं. हालांकि इसमें से 107 मरीज नेगेटिव भी हुए है, लेकिन सोमवार को फिर से एक साथ तीन मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग सकते में आ गया हैं.

सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि 185 सैंपलकी सुबह रिपोर्ट आई है. जिसमें से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले थे. जिसमें से एक महिला है, जो रूपवास के चेकोरा की रहने वाली है और दूसरा व्यक्ति रूपवास के सन्माद का रहने वाला है. यह दोनों मरीज आगरा और जयपुर से आए हुए थे. जिसके बाद दोनों के सैंपल लेकर इनको रूपवास के एक स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया.

पढ़ेंःCOVID-19: प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 84 नए पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,898 पर

रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों को जिला आरबीएम में शिफ्ट करवा दिया गया है. जहां इनका इलाज शुरू करवा दिया गया है. इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट और आई है जो कि जिले के अगाहपुर का रहने वाला है. जयपुर एसएमएस अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है.

18 अप्रैल को युवक जयपुर से अपने गांव अगाहपुर आया था. जैसे ही चिकित्सा विभाग को इस बारे में पता लगा तभी युवक को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैं. जिसके बाद युवक 8 मई तक गांव में रहा और खेतीबाड़ी का काम कर अपने यार दोस्तो से भी मिलता जुलता रहा. वहीं 9 मई को युवक जयपुर रवाना हो गया.

पढ़ेंःराजस्थान में लॉकडाउन 1.0 के मुकाबले 3.0 में बढ़ा प्रदूषण, हवा में घुलने लगा फिर Pollution का जहर

जिसके बाद 10 को जयपुर में इसका सैंपल लिया गया. जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है. इसके अलावा इसकी सूचना जयपुर एसएमएस प्रशासन को भी दे दी गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details