भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले में 24 घंटे में 58 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 34 मरीज बुधवार सुबह और 24 मरीज मंगलवार देर रात तक सामने आए. वहीं, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 817 पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने जिले के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह जिले में 34 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 6 मरीज जिले के डीग, मलाह, वैर और रूपवास क्षेत्र से जबकि 28 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से हैं. वहीं, मंगलवार देर रात तक जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है.
पढ़ेंःआगरा रोड पर तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत, सिस्टम की लापरवाही से क्रेन के अभाव में डेढ़ घंटे फंसे रहे 3 गंभीर घायल
ऐसे में भरतपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 817 पर पहुंच गई है जो जयपुर और जोधपुर के बाद प्रदेश में सर्वाधिक है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में से बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा. साथ ही जिन मरीजों में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हैं या फिर वो अन्य बीमारी से भी ग्रस्त हैं. ऐसे मरीजों को उपचार के लिए आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
वहीं, मंगलवार देर रात तक पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संबंधित क्षेत्रों में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के आदेश पर कर्फ्यू लागू लगा दिया है. प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम ने मौके पर पहुंच कर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की.
पढ़ेंःराजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर तक कुल 817 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 314 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9 की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 494 एक्टिव केस हैं. इनमें से बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि अन्य मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.