राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'नैना' ने नम आंखों से कहा- दिल्ली में होती जीवित न रही पाती, राजस्थान में मिली दूसरी जिंदगी

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझने वाली महिला को जिंदगी नसीब हुई. दरअसल, कोरोना संक्रमित दिल्ली निवासी महिला करीब एक महीने पहले आरबीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी. अच्छे उपचार की वजह से वह, अब वापस दिल्ली लौट गई. ऐसे में उसने विधायक भजन लाल जाटव और प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया.

RBM in Bharatpur  Bharatpur latest news  आरबीएम अस्पताल  दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित महिला  दिल्ली की महिला का भरतपुर में इलाज  कोरोना की दूसरी लहर  कोरोना मरीज का इलाज  Second wave of corona  Corona patient treatment  Delhi resident Corona infected woman  Delhi woman treated in Bharatpur
दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित महिला का आरबीएम में हुआ इलाज

By

Published : May 24, 2021, 7:20 PM IST

भरतपुर.दिल्ली निवासी महिला करीब एक महीने पहले कोरोना की चपेट में आई थी. ऑक्सीजन लेवल 40 पर पहुंच गया था. मरीज के परिजनों ने राजधानी दिल्ली में उपचार के लिए हर अस्पताल और डॉक्टर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन कहीं पर बेड खाली नहीं तो कहीं पर स्टॉफ मौजूद नहीं था.

दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित महिला का आरबीएम में हुआ इलाज

बता दें, दिल्ली निवासी नैना गुप्ता करीब एक महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी. दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे थे. लेकिन दिल्ली के किसी अस्पताल में उन्हें उपचार नहीं मिल रहा था. हालात ये हो गए थे कि महिला मरीज का ऑक्सीजन लेवल 40 पर पहुंच गया था. कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं पर बेड नहीं तो कहीं स्टाफ नहीं था.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में वैक्सीन की कमी: 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन 25 मई से हो सकता है प्रभावित

आखिरकार, मरीज के बेटे ने किसी के माध्यम से भरतपुर के वैर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव से संपर्क किया. गृह रक्षा राज्य मंत्री ने 23 अप्रैल को आरबीएम जिला अस्पताल में महिला मरीज को भर्ती करवाया. खुद मरीज नैना गुप्ता ने बताया, आरपीएम जिला अस्पताल में उन्हें बेहतरीन उपचार मिला. यहां के स्टाफ और डॉक्टरों का व्यवहार भी बहुत अच्छा था, जिसकी बदौलत वह 31 दिन में पूरी तरह स्वस्थ हो गई.

यह भी पढ़ें:कामयाबी का शिखर: हर्षवर्धन ने फतेह किया माउंट एवरेस्ट, जानिए नाना और मामा की जुबानी

आरबीएम जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया, मरीज का ऑक्सीजन लेवल काफी डाउन था. ऐसे में स्टाफ ने काफी मेहनत के साथ उनका उपचार किया. उपचार के दौरान वो कई बार पॉजिटिव से निगेटिव और निगेटिव से पॉजिटिव हुईं. लेकिन न ही चिकित्सकों ने हिम्मत हारी और न ही मरीज को हिम्मत हारने दी. आखिर में मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली और सोमवार को मरीज को अस्पताल से छुट्टी देकर दिल्ली उनके घर के लिए रवाना कर दिया.

यह भी पढ़ें:एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए

अस्पताल से घर लौटते वक्त मरीज नैना गुप्ता ने बताया, यदि वो दिल्ली में होती तो जीवित नहीं रह पाती. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव का आभार जताते हुए कहा कि भरतपुर में मिले उपचार की वजह से ही उन्हें दूसरी जिंदगी मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details