राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना के 9 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा दो हजार के पार

कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में भरतपुर में बुधवार रात आई रिपोर्ट में 9 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2004 पर पहुंच चुका है.

भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in bharatpur
भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 2:20 PM IST

भरतपुर. जिले में बुधवार रात को कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2004 तक पहुंच गया है. इन कुल मरीजों में से शहर में सर्वाधिक 964 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में जिले में भरतपुर शहर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं, भरतपुर निवासी दो संक्रमित मरीजों की जयपुर में मौत भी हो गई है. ऐसे में मृतकों की संख्या 46 पर पहुंच गई है.

भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार रात को मिली रिपोर्ट में 9 और पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से कामां क्षेत्र में एक और अन्य 8 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से हैं. जबकि भरतपुर शहर के रणजीत नगर निवासी एक व्यक्ति समेत दो कोरोना संक्रमित लोगों की जयपुर में मौत हो गई.

पढ़ेंःCOVID-19 : प्रदेश में 143 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 26 हजार 580 पहुंचा

शहर में सर्वाधिक 964 पॉजिटिव...

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 2004 में से भरतपुर शहर में सर्वाधिक 964 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मामले में जिले में सेवर दूसरे स्थान पर, बयाना तीसरे एवं कुम्हेर ब्लॉक चौथे स्थान पर है.

यहां इतने संक्रमित...

  1. भरतपुर शहर - 964
  2. सेवर -236
  3. बयाना - 199
  4. कुम्हेर - 186
  5. रूपवास - 111
  6. नदबई - 79
  7. डीग - 68
  8. कामां- 58
  9. नगर - 49

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 31 हजार 103 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2004 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 1780 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में 181 एक्टिव केस है.

पढ़ेंःमहाराणा प्रताप को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच शुरू हुआ Twitter war

वहीं, इस बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. साथ ही बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना, जगह-जगह सैनिटाइजर का उपयोग करना, दूसरों से सोशल डिस्टेंसिंग रखना, जिससे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details